Wednesday, July 17, 2024

New Rule for Waiting Ticket Holders by Indian Railways

The Indian Railways continuously makes changes to enhance travel comfort and convenience. Recently, social media buzzed with viral pictures and videos showing overcrowding in reservation coaches due to passengers holding waiting list tickets. In response, the railway authorities have introduced new rules for waiting list tickets. According to these new rules, only passengers with confirmed reservations can travel in reservation coaches.

Waiting Tickets Restrictions

Indian Railways has revised its rules regarding waiting list tickets. From now on, whether booked online through IRCTC or at ticket counters, passengers with waiting list tickets are not allowed to travel in reservation or AC coaches. This means that even if a waiting ticket is purchased from the counter, passengers cannot occupy seats in reserved coaches.

Online Waiting List Restrictions

According to railway rules, if you book a waiting list ticket online via IRCTC, you won’t be permitted to travel in the reserved coach. If your ticket doesn’t get confirmed, your money will be refunded automatically. Previously, passengers with waiting list tickets from counters often traveled in reservation coaches, but this practice is no longer allowed. Passengers with waiting list tickets bought at railway counters can only travel in general coaches, with no exceptions for reserved or AC coaches.

Strict Penalties

Travelers holding waiting list tickets who are found traveling in reserved coaches may be asked to disembark at the next station and will incur a penalty. Travelers with waiting list tickets are strictly prohibited from entering reservation coaches. If caught, they will face fines up to ₹440. Additionally, those found traveling in a reserved coach with a waiting list ticket will be charged for the journey from the starting station to the destination, along with a minimum penalty of ₹440.

By adhering to these new rules, Indian Railways aims to ensure a more comfortable and organized travel experience for all passengers.

Wednesday, July 3, 2024

1 जुलाई से* बदल गये रेलवे के ये 10 नियम


*1 जुलाई से* बदल गये रेलवे के ये 10 नियम ....
=====================
*1*) वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी।
.....................
*2*) 1 जुलाई से तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी राशी वापस किए जाएंगे।
.....................
*3*) 1 जुलाई से तत्काल टिकट के नियमों में बदलाव हुआ है। सुबह 10 से 11 बजे तक AC कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी जबकि 11 से 12 बजे तक Sleeper कोच की बुकिंग होगी।
......................
*4*) 1 जुलाई से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरु हो रही हैं। इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर वाली टिकट नहीं मिलेगी, बल्कि आपके मोबाईल पर टिकट भेजा जाएगा।
...................
*5*) जल्द ही रेलवे अगल-अगल भाषाओं में टिकटिंग की सुविधा शुरु होने जा रही हैं। अभी तक रेलवे में हिंदी और अंग्रेजी में टिकट मिलती है, लेकिन नई वेबसाइट के बाद अब अलग-अगल भाषाओं में टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।
....................
*6*) रेलवे में टिकट के लिए हमेशा से मारामारी होती रहती है। ऐसे में 1 जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
....................
*7*) भीड़-भाड़ के दिनों में रेलगाड़ी में बेहतर सुविधा देने के लिए वैकल्पित रेलगाड़ी समायोजन प्रणाली, सुविधा ट्रेन शुरु करने और महत्वपूर्ण ट्रेनों की डुप्लीकेट गाड़ी चलाने की योजना है।
....................
*8*) रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाई जाएगी।
...................
*9*) 1 जुलाई से रेलवे प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है।
....................
*10*) सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 फीसदी किराए की वापसी होगी। इसके अलावा AC-2 पर 100/- रुपए, AC-3 पर 90/- रुपए, Sleeper पर 60/- रुपए प्रति यात्री कटेंगे।
जन हित में जारी
..............................
� *ट्रेन में बेफिक्र होकर सोएं*, डेस्टिनेशन स्टेशन आने पर जगा देगा रेलवे....
=====================
आपको 139 पर फोन कर वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा अपने पीएनआर पर एक्टिवेट करवाना होगी l
......................
ट्रेन में रात के समय सफर करने वाले यात्रियों को डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले रेलवे ने वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू कर दी है। 
.........................
➡ *क्या है डेस्टिनेशन अलर्ट*
=====================
> इस सुविधा को *डेस्टिनेशन अलर्ट* नाम दिया गया है।
====================
> सुविधा को एक्टिवेट करने पर डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले ही मोबाइल पर अलार्म बजेगा।
...................
> सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए 
..................
*अलर्ट* टाइप करने के बाद
..................
 *पी एन आर नंबर* टाइप करना होगा 
और 139 पर सेंड करना होगा।
..................
> 139 पर *कॉल करना होगा*।  
कॉल करने के बाद भाषा चुने और फिर 7 डायल करें। 
..................
*7 डायल करने के बाद पी एन आर नंबर डायल करना होगा*। इसके बाद यह सेवा एक्टिवेट हो जाएगी
......................
> इस सुविधा को *वेक-अप कॉल* नाम दिया गया है।
....................
➡ रिसीव होने तक बजेगी मोबाइल की घंटी
....................
🔺इस सेवा को एक्टिवेट करने पर स्टेशन आने से पहले मोबाइल की घंटी बजेगी। यह घंटी तब-तक बजती रहेगी, जब तक आप फोन रिसीव नहीं करेंगे। फोन रिसीव होने पर यात्री को सूचित किया जाएगा कि स्टेशन आने वाला है। 
..............................
🙏🏻 *कृपया यह संदेश सभी को भेज दें।*🌺

Popular Posts